जप्त की गयी 206.950 लीटर शराब की गयी नष्ट।
अमदाबाद।

बृहस्पतिवार को अमदाबाद थाना परिसर में दो अलग-अलग कांडों में जब्त 206.950 लीटर विदेशी शराब अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी की मौजूदगी व अपर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राम की अध्यक्षता में विनष्ट की गयी। वही जानकारी देते हुए अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार थाना परिसर में कांड संख्या 138/25 में जब्त 107.950 लिटर व कांड संख्या 143/25 में जब्त 99.000 लीटर
विदेशी शराब, कुल मात्रा 206.950 लीटर, को विनष्ट किया गया।विनष्टीकरण के मौके पर एस आई पंकज प्रताप, एस आई उमेश कुमार सिंह, एस आई प्रियंका कुमारी, पीएसआई जैकी कुमार सहित ग्रामीण पुलिस बल मौजूद रहे।
