उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में किसानों को समय खाद व बीज उपलब्ध कराने पर जोर।

अमदाबाद।
प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन के सलाहकार कक्ष में शुक्रवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसानों को समय पर एवं उचित मूल्य पर उत्तम गुणवत्ता वाले खाद व बीज उपलब्ध कराने को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक में यह सुनिश्चित करने पर बल दिया गया कि किसानों को रासायनिक खाद सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर बिना किसी मिलावट के उपलब्ध हो। साथ ही, खाद और बीज की कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त निगरानी रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए। बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि किसानों को समय पर बीज मिले और क्षेत्र की सभी दुकानें निर्धारित दर पर ही खाद व बीज उपलब्ध कराएं। उन्होंने कृषि व्यवस्था को पारदर्शी बनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। बैठक में बीडीओ दुर्गेश कुमार, सीओ स्नेहा कुमारी, कृषि पदाधिकारी रामनाथ चौधरी, अंबिका शरण सिंह, माथुर मंडल सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




