कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड के कई पंचायत मे रिजेक्टेड वाला GR वाला राशि नहीं मिलने से लोगो मे आक्रोषित है
- सबसे पहले बात करते हैं GR की राशि को लेकर मचे बवाल की।
जहाँ एक तरफ़ कई कर्मचारियों और सप्लायर्स के बिल पास हो चुके हैं, वहीं रिजेक्ट हुए GR अमाउंट वालों को अब तक पेमेंट नहीं मिला है।
और इसी वजह से लोग बेहद परेशान नज़र आ रहे हैं।
लोगों का कहना है कि वे लंबे समय से भुगतान का इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया।
कई बार शिकायतें की गईं, मगर नतीजा सिफर।
अब सवाल यह है कि आखिर कब इनकी परेशानी दूर होगी और कब मिलेगा उनका हक़ का पैसा?
नज़रें अब टिकी हैं विभागीय कार्रवाई और सरकार के अगले क़दम पर।”
