कटिहार: अमदाबाद प्रखंड के नीरपुर चन्नी गांव में मिलादुन्नबी के अवसर पर निकाला गया भव्य जुलूस, देश में अमन-चैन की मांगी गई दुआ | पुलिस बल की रही कड़ी तैनाती

कटिहार, अमदाबाद | संवाददाता मो फिरोज आलम
कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड अंतर्गत पूर्वी करिमुल्लापुर पंचायत के नीरपुर चन्नी गांव में शुक्रवार को इस्लाम धर्म के पैग़म्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस मिलादुन्नबी के अवसर पर भव्य जुलूस का आयोजन किया गया।
यह जुलूस स्थानीय मदरसे से शुरू होकर गोपालपुर, तिर्महानी और पहाड़पुर होते हुए पुनः नीरपुर चन्नी गांव में संपन्न हुआ।

इस धार्मिक अवसर पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक, धर्मगुरु और समाजसेवी शामिल हुए। जुलूस में डीजे, बैनर, झंडे और इस्लामी नारे गूंजते रहे, वहीं पैग़म्बर मोहम्मद साहब की शिक्षाओं और उनके जीवन आदर्शों को याद किया गया।
शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अमदाबाद थाना पुलिस प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई, जिससे कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर हाफ़िज़ मो. साकिब, डॉ. मो. इरफ़ान अली, कारी साहब मो. तारिक, हाफ़िज़ मो. फिरोज, नेक मोहम्मद, सेख रियासद, रेमिक हसन, मो. समसुल, स्थानीय जनप्रतिनिधि वार्ड सदस्य सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान देश में अमन, भाईचारा और सौहार्द्र के लिए विशेष दुआएं की गईं। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के आयोजन से समाज में एकता और सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश जाता है।




