मुख्य पार्षदने बाढ़ग्रस्त वार्डों का किया निरीक्षण, हर संभव मदद का आश्वासन

अमदाबाद, संवाद सूत्र।
गंगा एवं महानंदा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण अमदाबाद नगर पंचायत में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार को मुख्य पार्षद बबलू मंडल ने बाढ़ प्रभावित सभी 16 वार्डों का निरीक्षण किया और वहां के हालात का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की, घरों में जाकर उनकी समस्याएं सुनीं और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। मुख्य पार्षद ने अंचल अधिकारी से दूरभाष पर बात कर सभी वार्डों में तिरपाल वितरण और सामुदायिक किचन शुरू करने की मांग की।उन्होंने बताया कि सभी वार्डों में बाड़ का पानी घरों और रसोई तक पहुंच चुका है, जिससे लोगों को भोजन पकाने और दैनिक जरूरतों में भारी कठिनाई हो रही है। अंचल अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि दो-तीन दिनों के भीतर सभी प्रभावित वार्डों में सामुदायिक रसोई और तिरपाल का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उप मुख्य पार्षद पृथ्वी मंडल, वार्ड पार्षद चंद्रदीप पासवान, संजीव शाह, खुशहाल मंसुरी, कैयुम, जुगनू शाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।