बाढ़ पीड़ितों के दुख दर्द के साथ खड़े हुए प्रमुख प्रतिनिधि मोo अजहरुद्दीन– बोले, हर घर तक पहुंचेगी मदद, चैन से नहीं बैठूंगा"*
Katihar/Bihar

कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड में बाढ़ की त्रासदी लगातार विकराल रूप ले रही है। चारों ओर पानी का सैलाब फैल जाने से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है। सोमवार को हालात का जायजा लेने के लिए अमदाबाद प्रखंड प्रमुख मोo अजहरुद्दीन अली ने संयुक्त रूप से बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया।
प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि ने पारदियारा पंचायत, भवानीपुर खट्टी, चौकियां पहाड़पुर,दुर्गापुर, दक्षिणी करीमुल्लापुर, उतरी करीमुल्लपुर,सहित 14 पंचायतों में नाव से पहुंचे और वहां फंसे लोगों से मुलाकात की। ग्रामीणों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि बाढ़ ने उनकी फसलें, घर और रोज़गार सब कुछ छीन लिया है।
इस दौरान प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मोo अजहरुद्दीन ने बाढ़ पीड़ितों को भरोसा दिलाते हुए कहा—
“आपके दुख-दर्द में मैं हमेशा आपके साथ हूं। यह सिर्फ मेरी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि मेरा फर्ज है कि आपको हर संभव मदद मिले। जब तक एक-एक परिवार सुरक्षित नहीं हो जाता और हर घर तक राहत सामग्री नहीं पहुंच जाती, तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा।”
मोo अजहरुद्दीन ने प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी प्रभावित गांवों में कम्युनिटी किचन, पीने के स्वच्छ पानी, दवाओं और मवेशियों के चारे की व्यवस्था तत्काल शुरू की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि राहत कार्य में देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जरूरत पड़ने पर वे खुद उच्च अधिकारियों से बात करेंगे।
ग्रामीणों ने प्रमुख प्रतिनिधि के सक्रियता और तत्परता की सराहना की। लोगों का कहना था कि संकट की इस घड़ी में उनका गांव-गांव आना, पीड़ितों का हाथ थामना और तुरंत कार्रवाई का भरोसा देना, उनके मनोबल को बढ़ा रहा है।
