अमदाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई – बंगाल से बिहार लाई जा रही 162 लीटर विदेशी शराब बरामद! तस्कर फरार, वाहन जप्त।*
Katihar /bihar

कटिहार जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र से पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। शराबबंदी कानून के बावजूद तस्कर किस तरह से बंगाल से बिहार शराब ला रहे हैं, इसका पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, पहाड़पुर महानंदा बांध पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक चार चक्का वाहन को रोकने की कोशिश की। लेकिन पुलिस को देखते ही चालक मौके से फरार हो गया।
वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस के होश उड़ गए, क्योंकि गाड़ी से 162 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर ही वाहन को जब्त कर लिया और अब फरार तस्कर की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह शराब बंगाल से लाकर बिहार के अलग-अलग हिस्सों में खपाने की योजना थी, लेकिन अमदाबाद पुलिस की चौकसी ने तस्करों की साजिश पर पानी फेर दिया।
एक तरफ बिहार सरकार शराबबंदी पर सख्ती का दावा करती है, वहीं दूसरी तरफ तस्कर लगातार नए-नए तरीके अपनाकर शराब की तस्करी करने में लगे हैं। लेकिन इस बार अमदाबाद पुलिस की मुस्तैदी ने 162 लीटर विदेशी शराब की बड़ी खेप को पकड़ा और शराब तस्करों के इरादों को नाकाम कर दिया।
