कटिहार: अमदाबाद में महिला को जहरीले सांप ने डसा, अस्पताल में चल रहा इलाज
कटिहार अमदाबाद संवाददाता मो फिरोज

कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र के जगलाटाल पंचायत वार्ड संख्या-13 से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गांव निवासी एक महिला को जहरीले सांप ने काट लिया। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
ग्रामीणों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को आनन-फानन में अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने तुरंत प्राथमिक उपचार किया। महिला की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया अब्दुल बारीक स्वयं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने पीड़ित महिला से मुलाकात की और परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं आए दिन हो रही हैं, लेकिन क्षेत्र में जागरूकता और समय पर उचित इलाज न मिलने के कारण कई बार गंभीर स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सर्पदंश जैसी घटनाओं से निपटने के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
फिलहाल महिला का इलाज अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।





